रुड़की। मोहितपुर गांव के शिव मंदिर में घुसकर कुछ शरारती तत्वों ने शुक्रवार रात में एक मूर्ति खंडित कर दी। सुबह मंदिर में श्रद्धालु पहुंचे तो नंदी की खंडित मूर्ति देखी। इससे गुस्साए लोगों ने मंदिर के बाहर प्रदर्शन किया। घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर जाकर संदिग्ध युवक को हिरासत में ले लिया है। पुलिस आरोपी युवक से पूछताछ कर रही है। मोहितपुर गांव में एक प्राचीन शिव मंदिर बना हुआ है। पुलिस के अनुसार, बीती रात कुछ शरारती तत्वों ने मंदिर प्रांगण में घुसकर एक मूर्ति को खंडित कर दिया। सुबह पूजा-अर्चना के लिए मंदिर पहुंचे श्रद्धालुओं ने मूर्ति खंडित देखी तो इसकी सूचना उन्होंने अन्य ग्रामीणों को दी। कुछ ही देर में मंदिर में भारी भीड़ जमा हो गई। घटना को लेकर ग्रामीणों ने गहरा आक्रोश व्यक्त किया।
मूर्ति खंडित करने की जानकारी मिलते ही विधायक ममता राकेश मौके पर पहुंचीं। उन्होंने ग्रामीणों से बातचीत कर स्थिति की गंभीरता को समझाया और किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की। विधायक ने कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और प्रशासन पूरी गंभीरता से मामले की जांच कर रहा है। उनके समझाने-बुझाने के बाद ग्रामीण शांत हुए और नई मूर्ति स्थापना पर सहमति बनी।


