रुद्रपुर। बुधवार को जिला सभागार में एडीएम पंकज उपाध्याय ने विभागीय भूमि व परिसंपत्तियों से अतिक्रमण हटाने को लेकर समीक्षा बैठक की। उन्होंने निर्देश दिए कि जिन विभागों ने अब तक संपत्ति पंजिका तैयार नहीं की है, वे 15 दिन के भीतर संपत्ति पंजिका बनाकर परिसंपत्तियों की जीआईएस मैपिंग करें और निर्धारित एप पर पोलीगन तैयार करें। साथ ही तैयार पोलीगन को समय-समय पर अपडेट करने को कहा, ताकि शासन स्तर पर वास्तविक स्थिति स्पष्ट रहे। एडीएम ने कहा कि जिन विभागों की परिसंपत्तियों पर अतिक्रमण है, वे तत्काल अतिक्रमण हटाकर ‘अतिक्रमण मुक्त’ प्रमाण पत्र प्रस्तुत करें। उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिए गए कि विभिन्न विभागों के नाम दर्ज भूमि का परीक्षण कर एक माह में रिपोर्ट दें। उन्होंने विभागीय परिसंपत्तियों के बेहतर प्रबंधन और उपयोग हेतु वस्तुसूची तैयार करने तथा नगर निकाय क्षेत्रों में निरंतर अतिक्रमण हटाने के निर्देश भी दिए। बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे, जबकि उप जिलाधिकारी, तहसीलदार व नगर निकाय अधिकारी वर्चुअल माध्यम से जुड़े।


