नई टिहरी। स्यानाचट्टी आपदा पीड़ित प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर आपदाग्रस्त क्षेत्र में जल्द सुरक्षात्मक कार्य करवाने की मांग की। इस संबंध में प्रतिनिधिमंडल की ओर से सीएम को ज्ञापन सौंपा गया। शुक्रवार को पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने सीएम धामी से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा। इस दौरान जनप्रतिनिधियों ने सीएम को अवगत कराया कि गीठ पट्टी क्षेत्र में स्यानाचट्टी, कुंसाला क्षेत्र में आई आपदा के बाद सुरक्षात्मक उपाय नहीं हो पाए हैं। सुरक्षात्मक कार्य न होने से आने वाले समय में क्षेत्र में फिर से बहुत बड़ा नुकसान हो सकता है। जनप्रतिनिधियों ने जल्द ही सुरक्षात्मक कार्य धरातल पर उतारने की मांग रखी। साथ ही आपदा प्रभावित तीन गांव कुपड़ा, कुंसाला और तिर्खली की सुरक्षित आवाजाही बहाल करने की मांग रखी। प्रतिनिधिमंडल में तीर्थपुरोहित ज्योति प्रसाद उनियाल, अध्यक्ष होटल एसोसिएशन यमुनाघाटी सोबन सिंह राणा, कुपड़ा प्रधान मनमोहन राणा, प्रवीन राणा रिंकू, चित्रमोहन राणा, कुलदीप रावत, यशवंत राणा, दीपिन राणा, सुनील राणा, शत्रुघ्न राणा, दिनेश राणा आदि शामिल थे।


