रुद्रपुर। स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर आगामी 12 जनवरी को रुद्रपुर में आयोजित होने वाली स्वदेशी संकल्प दौड़ को लेकर भाजयुमो द्वारा जिला कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष विपिन सिंह गहलौत ने की। बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा, प्रचार-प्रसार तथा व्यवस्थाओं को लेकर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया। जिलाध्यक्ष ने बताया कि स्वदेशी संकल्प दौड़ का उद्देश्य युवाओं में राष्ट्रभक्ति की भावना को सुदृढ़ करना, आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को आगे बढ़ाना तथा स्वदेशी के प्रति जागरूकता पैदा करना है। उन्होंने कहा कि यह आयोजन समाज को सकारात्मक संदेश देने का माध्यम बनेगा। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अधिक से अधिक युवाओं से आह्वान किया है। बैठक में रोहित गुप्ता, नमन चावला, रचित सिंह, मनीष गोस्वामी, केके त्रिपाठी, रोहित भट्ट, विशाल, विक्की राघव, उमेश सिंह, दीपक राठौर, विशाल चौहान, दीपक गंगवार, अशोक नेगी, हर्ष गंगवार, जितेंद्र चौहान और राहुल दिवाकर सहित युवा मोर्चा के पदाधिकारी, कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


