विकासनगर। श्री गुलाब सिंह राजकीय महाविद्यालय चकराता में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में युवा सप्ताह के अवसर पर एक दिवसीय नियमित शिविर का आयोजन किया गया। इसमें छात्र-छात्राओं ने महाविद्यालय परिसर में सफाई अभियान चलाया। कार्यक्रम में स्वामी विवेकानंद के जीवन पर प्रकाश डालते हुए छात्रों से उनके संदेशों को अपने जीवन में उतरने की अपील की। इसके अतिरिक्त महाविद्यालय में विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून द्वारा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान स्वयंसेवकों ने विधिक जागरूकता रैली निकाली। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि न्यायाधीश आकाश कुमार उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आशुतोष शरण ने किया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन करते हुए न्यायाधीश आकाश कुमार ने छात्रों को उनके अधिकार और कर्तव्यों के बारे में जानकारी दी। चकराता से पीएलवी शुजात अली खान ने कहा कि युवा पीढ़ी नशे के चंगुल में फंस रही है। इससे बचाव होना जरूरी है। इस दौरान कार्यक्रम अधिकारी डॉ. पवन कुशवान, नायब तहसीलदार राजेंद्र लाल, कोतवाल चंद्रशेखर नौटियाल, सुधीर कुमार, मनोज कुमार, डॉ. प्रवेश कुमार त्रिपाठी, डॉ. शेखर पंवार, यशवीर रावत, डॉ. शिवांगी उपाध्याय और डॉ. सुमेर चंद सुमन मौजूद रहे।


