रुद्रपुर। उत्तराखंड राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ के बैनर तले आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने वेतन वृद्धि और नियमितिकरण की मांग को लेकर सोमवार को कलेक्ट्रेट गेट पर धरना प्रदर्शन किया। उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को नियमित कर्मचारी बनाने के लिए नीति तय करने, नर्सरी शिक्षक के रूप में समायोजित करने और महिला एवं बाल विकास विभाग में विभिन्न पदों पर 50 प्रतिशत आरक्षण देने की मांग रखी। संघ की ओर से सुझाव दिया गया कि सेवा अवधि के आधार पर आंगनबाड़ी कार्मिकों को अकुशल, अर्द्धकुशल, कुशल और उच्च कुशल श्रेणी में रखते हुए 20,358 से 28,910 रुपये प्रतिमाह तक मानदेय निर्धारित किया जाए। इसके अलावा ग्रेच्युटी के रूप में 10 लाख रुपये और मानदेय का 50 प्रतिशत पेंशन के रूप में देने तथा आंगनबाड़ी केंद्रों में बाहरी भर्तियों पर रोक लगाने की मांग की। स्वैच्छिक मानदेय कार्मिक की परिभाषा को पुनः परिभाषित करने, मानदेय को न्यूनतम मजदूरी से कम न रखने और उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के अनुरूप मानदेय वृद्धि की भी मांग की गई। धरना-प्रदर्शन में जिला अध्यक्ष रुक्मणी धामी, प्रदेश महामंत्री अनीता सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष रुचिका घई, मीरा बोस, हंसा लोहनी, अनिता राय, अमृता राय, मोनिका ब्रह्मा, विपाला सरकार, शिल्पी सरकार, नीलिमा, सीना, शांति, पूजा, आकांक्षा, पूर्णिमा आदि मौजूद रहे।


