रुड़की। सत्रह माह से वेतन नहीं मिलने से आंदोलनरत इकबालपुर शुगर मिल के कर्मचारी झबरेड़ा विधायक के नेतृत्व में गन्ना मंत्री से मिले। इसके साथ ही विधायक और कर्मचारियों ने शुगर मिल को यथा शीघ्र चलाए जाने की मांग भी की। इकबालपुर चीनी मिल के कर्मचारी विगत लंबे समय से अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलनरत हैं। कर्मचारियों का कहना है कि उन्हें 17 महीनों से वेतन का भुगतान नहीं किया गया है। इससे वे गहरे आर्थिक व मानसिक संकट से गुजर रहे हैं। वेतन न मिलने के कारण कर्मचारियों के सामने परिवार के भरण-पोषण, बच्चों की शिक्षा और स्वास्थ्य संबंधी गंभीर समस्याएं उत्पन्न हो गई हैं। इसको लेकर झबरेड़ा विधायक वीरेंद्र जाति के नेतृत्व में आंदोलनरत कर्मचारियों का एक प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश के गन्ना मंत्री सौरभ बहुगुणा से मिला।


