विकासनगर। अंकिता हत्यकांड की सीबीआई जांच को किसी सेवानविृत्त न्यायाधीश की प्रत्यक्ष निगरानी में कराए जाने की मांग को लेकर उत्तराखंड क्रांति दल ने मंगलवार को राष्ट्रपति को ज्ञापन प्रेषित किया। मंगलवार को उप जिलाधिकारी के माध्यम से प्रेषित ज्ञापन में उक्रांद नेताओं ने बताया कि मौजूदा जांच प्रक्रिया पर जनता का भरोसा पूरी तरह टूट चुका है।


