रुड़की। ब्लॉक स्तरीय साइंस क्विज प्रतियोगिता का आयोजन बीआरसी नारसन पर किया गया। प्रतियोगता का शुभारम्भ प्रभारी खण्ड शिक्षा अधिकारी शाने करीम सिद्दीक़ी ने किया। इस अवसर पर प्रभारी खंड शिक्षा अधिकारी शाने करीम सिद्दीकी ने कहा कि आधुनिक युग विज्ञान का युग है। सभी बच्चों को अपने अंदर वैज्ञानिक सोच रखनी चाहिये। बिना विज्ञान के हम अपने जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकते। जूनियर स्तर की प्रतियोगिता में उच्च प्राथमिक विद्यालय न03 मंगलौर की नाज़िया और समरीन की जोड़ी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। उच्च प्राथमिक विद्यालय मुंडलाना के लईक व रिहान की टीम दूसरे नंबर पर रही व उच्च प्राथमिक विद्यालय बसवाखेड़ी के आर्यन व विनीत की टीम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।


