विकासनगर। नवकुंज समिति देहरादून की ओर से पर्यावरण संरक्षण एवं जल संचय को लेकर जन जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से दो दिवसीय पदयात्रा का आयोजन किया गया। पदयात्रा के प्रथम दिन बुधवार सहसपुर क्षेत्र में यात्रा निकाली गई। कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश प्रवक्ता नवीन ठाकुर ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण सिर्फ सरकार की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि समाज के प्रत्येक व्यक्ति की सामूहिक जिम्मेदारी है। जल, जंगल और जमीन का संरक्षण किए बिना आने वाली पीढ़ियों का भविष्य सुरक्षित नहीं रह सकता। उन्होंने छात्र-छात्राओं को श्रीमद्भागवत गीता और पेन वितरित किए।


