रुड़की। प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ के नए जिला सचिव और इमलीखेड़ा के चिकित्सा प्रभारी डॉ. राव अकरम का बुधवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर राजकीय फार्मेसी अधिकारी संघ के जिला अध्यक्ष बृजेश कुमार ने कहा कि डॉ. राव अकरम के नेतृत्व में संगठन को मजबूती मिलेगी। उन्होंने विश्वास जताया कि वह सभी के हितों की रक्षा कर उनकी समस्याओं का प्राथमिकता से निस्तारण कराएंगे। वरिष्ठ सदस्य अरविंद सैनी ने डॉ. अकरम के सफल कार्यकाल की कामना की। नर्सिंग अधिकारी भावना, किरण नाथ, मालती सजवान और नेहा चहल ने इसे सकारात्मक कदम बताया।डॉ. राव अकरम ने सभी का आभार व्यक्त किया। कहा कि वह डॉक्टरों और कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान के लिए कार्य करेंगे। इस अवसर पर विजय शर्मा, उर्वशी चौधरी, प्रदीप शर्मा, मनोज कुमार, मनीष सैनी, रविंद्र प्रताप, सुहेल और लक्ष्मण भंडारी आदि मौजूद रहे।


