Thursday, January 22, 2026

Latest Posts

धूमधाम से मनाया जा रहा वसंतोत्सव


ऋषिकेश। तीर्थनगरी ऋषिकेश में छह दिवसीय वसंतोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। वसंतोत्सव के तीसरे दिन की शुरूआत विभिन्न स्कूलों के बीच कला प्रतियोगिता से हुई। रक्तदान शिविर के तहत 428 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। दंगल में पहलवानों ने दमखम दिखाया, तो वहीं म्यूजिक परिंदे कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने नृत्य और गीतों से रंग जमाया। गुरुवार को श्री भरत मंदिर पब्लिक स्कूल परिसर में वसंतोत्सव के तहत कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ नगर निगम के मुख्य नगर आयुक्त गोपाल राम बिनवाल ने किया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं और मंच छात्र-छात्राओं की प्रतिभाओं को उजागर करने के लिए जरूरी हैं। प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने शिरकत की। कला प्रतियोगिता जूनियर वर्ग (हिन्दी माध्यम) में श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज की राधा, विद्या निकेतन जूनियर हाईस्कूल के शिवा कुमार, श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज की माही, हरिश्चंद्र कन्या इंटर कॉलेज की संजोली सैनी ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय, तृतीय और चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। वरिष्ठ वर्ग (हिन्दी माध्यम) में श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज के रौनक, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज ऋषिकेश की रोशनी, पंजाब सिंध क्षेत्र इंटर कॉलेज की सलमा, श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज के रुद्रांश ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय, तृतीय और चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। जूनियर वर्ग (अंग्रेजी माध्यम) में एनडीएस की दीपिका भट्ट, फुटहिल्स एकेडमी की पूनम कुकरेती, फुटहिल्स एकेडमी की इशिता, डीएसबी की अनन्या अग्रवाल, वरिष्ठ वर्ग(अंग्रेजी माध्यम) में रेड फोर्ट इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल की मोना, फुटहिल्स एकेडमी की कुंजी, स्वामी दयानंद सरस्वती पब्लिक स्कूल कॉलेज की निहारिका भट्ट, श्री भरत मंदिर पब्लिक स्कूल की दिशा शर्मा ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय, तृतीय और चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता के निर्णायक अनीता सिंह, सोनिया यादव, किरण राणा रहे। समापन अवसर पर विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। मौके पर श्री भरत मंदिर के महंत वत्सल प्रपन्नाचार्य, श्री भरत मन्दिर स्कूल सोसाइटी के प्रबंधक वरुण शर्मा, पूर्व पालिकाध्यक्ष दीप शर्मा, चन्द्र शेखर शर्मा, विशाल तायल, केएल दीक्षित, गोविंद सिंह रावत, यमुना प्रसाद त्रिपाठी, अशोक अग्रवाल, मेहरबान सिंह बिष्ट, गोपाल प्रसाद, भारत शर्मा, विकास वार्ष्णेय, बबीता राणा आदि उपस्थित रहे।
428 लोगों ने किया रक्तदान : श्री भरत मंदिर परिसर में वसंतोत्सव के तहत स्व. महंत अशोक प्रपन्नाचार्य महाराज की स्मृति मे रक्तदान शिविर आयोजित किया गया, जिसमें 428 यूनिट रक्तदान किया। जिसमें से एम्स ऋषिकेश को 123 यूनिट, हिमालयन हॉस्पिटल को 126 यूनिट और परिवर्तन चेरिटेबल ट्रस्ट को 179 यूनिट रक्त दिया गया। श्री भरत मंदिर के महंत वत्सल प्रपन्नाचार्य महाराज ने कहा कि रक्तदान महदान के बराबर है। रक्त का कोई विकल्प नहीं है, इसलिए रक्तदान के जरिए ही इसे प्राप्त किया जा सकता है। मौके पर पार्षद राजेंद्र प्रेम सिंह बिष्ट, लेफ्टिनेंट लखविंदर सिंह, हर्षवर्धन शर्मा, वरुण शर्मा, दीप शर्मा, विनय उनियाल, महंत रवि शास्त्री, पार्षद राजेंद्र प्रेम सिंह बिष्ट, लेफ्टिनेंट लखविंदर सिंह, रंजन अंथवाल, विकास नेगी, प्रवीण रावत, विवेक शर्मा, रचित अग्रवाल, अमित चटर्जी, विनोद कोठियाल, अशोक अग्रवाल, आशु रणदेव, प्रधानाचार्य यमुना प्रसाद त्रिपाठी, प्रधानाचार्य केएल दीक्षित आदि उपस्थित रहे।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.