अल्मोड़ा। शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार ‘परीक्षा पे चर्चा’ के नवें संस्करण के अंतर्गत शुक्रवार को पी एम श्री केंद्रीय विद्यालय अल्मोड़ा में जनपद स्तरीय अंतर-विद्यालय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में पी एम श्री केंद्रीय विद्यालय अल्मोड़ा, आर्मी पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा, पी एम श्री केंद्रीय विद्यालय रानीखेत, बीरशिबा सीनियर सेकेंडरी स्कूल अल्मोड़ा, राजकीय इंटर कॉलेज स्यालीधार और होली एंजेल्स पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा के कुल 100 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता दो वर्गों में कराई गई। कनिष्ठ वर्ग में कक्षा 6 से 8 तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया, जबकि वरिष्ठ वर्ग में कक्षा 9 से 12 तक के छात्र-छात्राएं शामिल रहे। कनिष्ठ वर्ग में पी एम श्री केंद्रीय विद्यालय रानीखेत के तेजस ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान पर पी एम श्री केंद्रीय विद्यालय रानीखेत की अदिति, आर्मी पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा की मानसी बिष्ट और पी एम श्री केंद्रीय विद्यालय अल्मोड़ा के लक्षित छेत्री रहे। आर्मी पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा के यथार्थ जोशी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वरिष्ठ वर्ग में पी एम श्री केंद्रीय विद्यालय अल्मोड़ा के देवांशु पालीवाल ने प्रथम स्थान हासिल किया। द्वितीय स्थान होली एंजेल्स पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा के शाश्वत पांडे को मिला। तृतीय स्थान पी एम श्री केंद्रीय विद्यालय रानीखेत के प्रत्यक्ष और पी एम श्री केंद्रीय विद्यालय अल्मोड़ा के जतिन विष्ट ने प्राप्त किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य वी. राम ने विजेता विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र देकर उनका उत्साहवर्धन किया। साथ ही सभी प्रतिभागियों को डिजिटल प्रमाण पत्र और स्वदेशी पत्रिका भी प्रदान की गई। प्रभारी प्राचार्य वी. राम ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में हर तरह की परीक्षा के लिए तैयार रहना जरूरी है। अनुशासन, मेहनत और आत्मविश्वास के जरिए ही सफलता प्राप्त की जा सकती है। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों को अल्पाहार भी वितरित किया गया।


