अल्मोड़ा। नव हिमालय लोक कला समिति की ओर से एक जनवरी से जीजीआईसी अल्मोड़ा में शीतकालीन बालरंग कार्यशाला आयोजित की जा रही है। कार्यशाला में शहर के 35 बच्चे प्रतिभाग कर रहे हैं। इसमें बच्चों को लोकनृत्य, नाटक, पेंटिंग, शगुनआखर, एपण और कुमाऊनी भाषा में समूह गान का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। कार्यशाला प्रतिदिन सुबह 11 बजे से सायं 4 बजे तक संचालित हो रही है। कार्यशाला के प्रथम सत्र में लक्की पवार, कार्यशाला अध्यक्ष गोकुल बिष्ट, प्रतिभा जोशी और संतोष मेहरा बच्चों को योग, ध्यान और नृत्य का अभ्यास करा रहे हैं। द्वितीय सत्र में यशोदा तिवारी शगुनआखर, अनुभव मिश्रा क्राफ्ट और हर्षित तिवारी पेंटिंग का प्रशिक्षण दे रहे हैं। तृतीय सत्र में उमाशंकर मैड़ी और नरेश बिष्ट बच्चों को नाटक का अभ्यास करा रहे हैं। कार्यक्रम के संयोजक दीप चन्द्र तिवारी ने बताया कि कार्यशाला का समापन 28 जनवरी को सायं 3 बजे से जीजीआईसी अल्मोड़ा के सभागार में आयोजित किया जाएगा। समापन समारोह में जिलाधिकारी अल्मोड़ा अतुल सिंह मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। आयोजन में मीनाक्षी पिल्खवाल, नितिन रावत, अमित बिष्ट, दीवान कनवाल, हिमांशु गुप्ता और राजेश बिष्ट सहित अन्य लोगों का सहयोग भी मिल रहा है।


