रुद्रपुर। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर एएन झा इंटर कॉलेज में शनिवार को मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं कर्मचारियों को मतदान के महत्व की जानकारी दी गई और मतदाता शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य दया शंकर पांडे ने सभी से एसआईआर में सक्रिय सहभागिता की अपील करते हुए लोकतंत्र में मतदान की अहम भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण निर्वाचन की मर्यादा बनाए रखते हुए बिना किसी प्रलोभन के निर्भीक होकर मतदान करने की शपथ दिलाई। इस अवसर पर गिरीश चंद्र शर्मा, राजपति बिंदे, कृष्ण राम आर्य, भारत मिश्रा, सुमित पंत, बीएलओ रोहिणी सक्सेना सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।


