ऋषिकेश। नशा तस्करी में कई बार जेल की हवा खा चुका गैंगस्टर गुरुचरण, निवासी चंद्रेश्वरनगर ऋषिकेश को पुलिस ने फिर स्मैक के साथ पकड़ा है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से करीब 10 ग्राम स्मैक बरामद की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस ऐक्ट में मुकदमा दर्ज किया है। वहीं, पुलिस ने अरुण वर्मा उर्फ चीन्नू निवासी चंद्रेश्वरनगर, ऋषिकेश को भी करीब पांच ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। बालेंद्र सजवाण, निवासी जोगियाणा डोईवाला को पुलिस ने 20 पेटी देसी शराब के साथ दबोचा है। तस्करी में प्रयुक्त आरोपी की कार को पुलिस ने सीज कर दिया है। कोतवाल राजेंद्र सिंह खोलिया ने बताया कि आरोपियों को ऋषिकेश-दून मार्ग स्थित जंगलात बैरियर के पास से चेकिंग के दौरान पकड़ा गया है। आरोपी गुरुचरण और अरुण वर्मा को पेशी के बाद कोर्ट ने न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है। जबकि बालेंद्र को भी न्यायालय में पेश किया जा रहा है।