हरिद्वार। हरिद्वार वन प्रभाग के तहत रसियाबड़ स्थित झिलमिल जंगल सफारी ट्रैक मंगलवार को पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है। वन्य जीव प्रेमी और सैलानी यहां जंगल सफारी का लुफ्त उठा सकेंगे। रसियाबड़ वन विभाग प्रशासन ने निजी व्यवस्थाओं के बीच जंगल सफारी को पर्यटकों के लिए विधिवत शुरू कर दिया है। सफारी का 22 किमी लम्बा ट्रैक घनघोर जंगल के बीच से गुजरता है। सफारी में गंगा नदी के प्राकृतिक किनारों का नजारा बड़ा मनमोहक है। पर्यटक हाथी, हिरन, बरहसिंगा, मगरमच्छ, गुलदार, चीता सहित सैकड़ों प्रजाति के पक्षियों के दीदार कर सकेंगे। वन क्षेत्राधिकारी और यूनिट प्रभारी हरीश गैरोला ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की तरह 15 अक्तूबर को जंगल सफारी को पर्यटको के लिए खोल दिया गया है।