रुद्रप्रयाग। मुख्यालय स्थित बेलनी में एक युवक की खाई से गिरकर मौत हो गई है। इस घटना से नगर में शोक की लहर दौड पड़ी। सूचना पर कोतवाली पुलिस, एसडीआरएफ, डीडीआरएफ और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे जहां से शव को निकाला गया। जानकारी के अनुसार बेलनी पुल से लगी पहाड़ी पर बीती शाम ग्राम सतेरा निवासी 45 वर्षीय प्रकाश नेगी पुत्र रणजीत सिंह जनपद रुद्रप्रयाग (हाल निवासी बेलनी रुद्रप्रयाग) अपनी दुकान के पास ही खड़ा था कि इसी बीच वह घर आने की तैयारी कर रहा था कि पैर फिसलने के कारण अलकनंदा से लगी पहाड़ी में गिर गया। रात को घटना की किसी को जानकारी नहीं मिल पाई। परिजनों द्वारा खोजबीन की गई। जब देर रात तक भी वह घर नहीं पहुंचा तो परिजनों के साथ ही स्थानीय लोगों ने संबंधित युवक की दुकान और आसपास खोजबीन की। इस बीच पहाड़ी की तरफ युवक को गिरा हुआ देखा गया। सूचना पर रविवार सुबह कोतवाली पुलिस के साथ ही एसडीआरएफ, डीडीआरएफ और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। किसी तरह पहाड़ी से युवक के शव को निकाला गया। उक्त व्यक्ति की बेलनी में दुकान थी। पुलिस ने शव का पंचानामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा। जहां पीएम के बाद मृतक का अंतिम संस्कार किया गया। रेस्क्यू के दौरान एसडीआरएफ टीम के उप निरीक्षक हरीश बंगारी, कोतवाली निरीक्षक राजेंद्र सिंह रौतेला आदि मौजूद थे। इधर, घटना पर स्थानीय लोगों ने दुख व्यक्त किया है।