देहरादून। जिला प्रशासन ने पटाखों की अवैध खरीद-बिक्री के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। आईएसबीटी के पास बिना अनुमति संचालित एक गोदाम को सील कर दिया गया। जिलाधिकारी ने अवैध रूप से संचालित पटाखा गोदामों के खिलाफ अभियान तेज करने के साथ ही कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी सविन बंसल को दून शहर में अवैध पटाखा गोदाम संचालित किए जाने की सूचना मिली थी। इस पर सिटी मजिस्ट्रेट प्रत्यूष सिंह की अगुवाई में पुलिस-प्रशासन की टीम को मौके पर भेजा गया। यहां टीम को एक कॉम्पलेक्स की दुकानों में बड़ी मात्रा में पटाखे रखे मिले। सिटी मजिस्ट्रेट प्रत्यूष सिंह ने बताया कि गोदाम में न स्टॉक रजिस्टर मिला और न ही लाइसेंस था। साथ ही पटाखा गोदाम में सुरक्षा के भी इंतजाम भी नहीं थे। उन्होंने मौके पर ही आनंद फायर बॉक्स के गोदाम को सील करवा दिया। इधर, जिलाधिकारी सविन बंसल ने कहा कि त्योहारी सीजन में किसी भी प्रकार की अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने इस मामले में अधिकारियों को लगातार गश्त करने और चेकिंग करने के निर्देश दिए हैं।
गोदाम में लग चुकी आग
ट्रांसपोर्टनगर में पिछले कुछ महीनों के भीतर दो पटाखा गोदामों में आग लग चुकी है। इसमें पुलिस की ओर से दो मुकदमे भी किए जा चुके हैं। बावजूद इसके इलाके में अवैध पटाखा गोदाम संचालित किए जा रहे हैं।
एक लाइसेंस पर कई गोदाम
पटाखा गोदाम के लिए एक लाइसेंस लेकर कुछ पटाखा कारोबारी अलग-अलग कई गोदाम संचालित कर रहे हैं। जिलाधिकारी ने ऐसे सभी पटाखा गोदामों के सत्यापन के भी निर्देश दिए हैं। इसके लिए पुलिस और फायर सर्विस से भी प्रशासन की ओर से मदद मांगी गई है।