Monday, December 23, 2024

Latest Posts

अठूरवाला में शराब की दुकान नहीं खुलने देंगे


ऋषिकेश। अठूरवाला में शराब की दुकान खोलने की सूचना पर कांग्रेस और ग्रामीणों ने आक्रोश जताया। उन्होंने जिलाधिकारी को ज्ञापन भेज रानीपोखरी के ठेके को अठूरवाला में स्थान्तरित नहीं करने की मांग की। शुक्रवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने डोईवाला एसडीएम के माध्यम से डीएम को ज्ञापन भेजा। नगर अध्यक्ष करतार नेगी ने कहा कि रानीपोखरी में काफी समय से शराब का ठेका चल रहा है। लेकिन इसे अठूरवाला में हस्तांतरित करवाए जाने की कोशिश की जा रहा है। इससे पूर्व में भी रानीपोखरी की शराब की दुकान का स्थानांतरण किया जा रहा था। जिसका नगर कांग्रेस कमेटी और ग्रामीणों ने विरोध किया था। लेकिन अब फिर से शराब के ठेके को अठूरवाला में शिफ्ट करने कोशिश हो रही है। जिसे कदापि बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कहा कि जिस जगह पर शराब की दुकान को लाने का प्रयास चल रहा है, उसके पास एक मंदिर और एक प्राथमिक विद्यालय थी है। इसलिए शराब के ठेके को अठूरवाला में नहीं खुलने दिया जाएगा। पूर्व नगर अध्यक्ष राजबीर खत्री ने कहा कि शराब की दुकान बंद नहीं की जाएगी तो धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे। ज्ञापन देने वालों में प्रदेश सचिव सागर मनवाल, गोपाल सजवान, अजय पुंडीर, नगर सचिव संजय भट्ट, नगर महासचिव साकिर हुसैन, आरिफ अली, आशीष राणा, चंद्रप्रकाश काला, आशीष, साजिद अली आदि उपस्थित रहे।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.